By HindusthanSamachar | Publish Date: May 18 2018 3:09PMजोधपुर, 18 मई (हि.स.)। बोरानाडा क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग से मजदूरी के नाम पर वैश्यावृति करवाएं जाने का प्रकरण सामने आया है। पीडि़ता की मां ने गुरुवार को बोरानाडा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पीडि़त नाबालिग का शुक्रवार को मेडिकल करवाया है। पुलिस ने नामजद आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है। वहीं पीडि़ता के बयान लिए जाने बाकी है।
बोरानाडा निवासी एक महिला ने बताया कि राणाराम पुत्र बाबूलाल और उसके साथी उसकी नाबालिग पुत्री को कमठा मजदूरी पर ले जाने का कहकर अपने साथ लेकर गए और मजदूरी कराने की बजाए उसे अनैतिक कार्यों में धकेल दिया। पीडि़ता बच्ची ने अपनी मां को व्यथा सुनाई तब कल पीडि़ता और उसके मां पुलिस थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाया। पुलिस इस बारे में अनुसंधान कर रही है। जांच थानाधिकारी की तरफ से की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर