By HindusthanSamachar | Publish Date: Dec 8 2018 9:08PM
हावड़ा, 08 दिसंबर (हि. स.)। जिले के शिवपुर ट्रामडीपो में शनिवार दोपहर एक बार फिर तृणमूल के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई है। आरोप है कि दोनों गुटों की ओर से गोलीबारी और बमबाजी की गई है। इस हिंसक झड़प की पूरी वारदात इलाके के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। झड़प को टालने के लिए भारी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती इलाके में चारों ओर की गई है।
पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इलाके के एक तृणमूल नेता शमीम अहमद व उनके कुछ लोगों ने दूसरे गुट के जावेद कुरैसी के घर पर हमला बोल दिया। घर को निशाना बनाकर गोलीयां दागी गई। घटना के बाद सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंचे और दोनों गुटों के लोगों को समझा बुझाकर शांत किया गया। सीसीटीवी का फुटेज देखकर गोली चलाने वाले और बम फेंकने वालों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। दोनों गुट ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि इस ट्राम डिपो पर तृणमूल के दो गुटों की हिंसक संघर्ष की घटना नई नहीं है। अमूमन प्रति महीने यहां इस तरह की छोटी बड़ी घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में प्रमोटिंग के कारोबार को लेकर आपसी रंजिश की वजह से ही तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में अमूमन हिंसक संघर्ष की घटनाएं होती हैं। पहले भी दोनों ओर से एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है लेकिन पुलिस की निष्क्रियता की वजह से यह आए दिन की बात हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/मधुप