By HindusthanSamachar | Publish Date: Dec 8 2018 8:56PMगुना, 08 दिसम्बर (हि.स.)। गायत्री परिवार द्वारा प्रतिदिन जेल में कैदियों को योग कराया जा रहा है। इसके साथ ही योग की महत्वता के बारे में जानकारी भी दी जा रही है। इस दौरान गायत्री परिवार के प्रशिक्षक श्रवण कुमार और शिवचरण नामदेव द्वारा 400 कैदियों को प्रतिदिन योग कराया जा रहा है। योग शिविर में विशेष सहयोग जेल शिक्षक मुकेश रावत का मिल रहा है। योग शिविर का समय प्रात: 7 से 9 बजे तक रखा गया है।
गायत्री युवा प्रकोष्ठ के सुनील सेन ने बताया है कि जेल में गायत्री परिवार द्वारा योग कराने का उद्देश्य कैदियों का जीवन संवारना है। योग से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है, साथ ही मन, मस्तिष्क भी शांत रहते है। योग को प्रतिदिन करने से कैदियों की सोच में भी परिवर्तन आएगा और वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। योग के दौरान कैदियों के योग का महत्व बताते हुए इसे नियमित करने के फायदे भी बताए जा रहे है। सेन ने बताया कि कैदी भी पूरे उत्साह के साथ योग क्रियाएं करने में लगे हुए है।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक