By HindusthanSamachar | Publish Date: Dec 8 2018 8:52PM
फरीदाबाद, 8 दिसम्बर (हि.स.)। गांव समयपुर में प्लाट का एग्रीमेंट करके करीब साढे़ 14 लाख रुपये लेने और बाद में उस प्लाट को किसी और को बेच देने के आरोप में पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव कालोनी फरीदाबाद निवासी महेश कुमार ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसने समयपुर गांव में एक प्लाट का सौदा होशियार सिंह पुत्र श्यामलाल व उसकी पत्नी सुमन पत्नी होशियार निवासी कृष्णा कालोनी से तय किया था और उसने साढे़ 14 लाख रुपए इन्हें देकर प्लाट का फुल एंड फाईनल एग्रीमेंट करवा लिया था, जबकि रजिस्टरी के लिए समय मांगा था, इस बीच उसे पता चला कि इन दोनों पति पत्नी ने उक्त प्लाट को किसी को और को बेच दिया, जबकि उसका एग्रीमेंट उसके साथ हुआ पड़ा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। एक अन्य मामले में गांव पाली निवासी तेजबीर ने पुलिस में शिकायत दी कि शुक्रवार को पाली में सडक़ पार कर रही उसकी मां 55 वर्षीय राम चंदी को अज्ञात कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर दे मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोषी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाचं आरंभ कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/वेदपाल