By HindusthanSamachar | Publish Date: Dec 8 2018 8:47PM
रोहतक, 8 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अमार्यादित बयान देने वालों को सोचना चाहिए कि वे किस पद पर हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने बयान दिया है कि वह बेहद निंदनीय है और इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि कोई गोली मारने की बात कहता है तो कोई चुनाव में बंदूक व पैसे देने की बात कर रहे हैं, जोकि लोकतंत्र के सही नहीं है। उन्होंने कहा कि इनेलो नेता अभय चौटाला व सहकारिता मंत्री को एक गाडी में बैठाकर प्रदेश के चक्कर लगवा दो, इनका सबकुछ अपने आप साफ हो जाएगा। हुड्डा ने मेयर प्रत्याशी सीताराम सचदेवा के समर्थन में शहर के व्यापारियों व अन्य लोगो से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकत्र्ताओं से आह्वान किया कि वे मेयर चुनाव में जीजान से जुट जाए। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पत्रकारों से रूबरू हुए। दरअसल पूर्व सीएम मेयर प्रत्याशी सीताराम सचदेवा के समर्थन में रोहतक में ही डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन रही है और हरियाणा में भी अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोई जनहित का काम किया नहीं, बल्कि जनभावनाओं से खिलवाड़ किया है। इनेलो को लेकर पूर्व सीएम ने फिर दोहराया कि तीन साल पहले ही उन्हें बता दिया था कि इनेलो का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा और आज सबके सामने है। इनेलो ने भाजपा की बी टीम के रूप में काम किया है और इनके आंदोलन भी नकली रहे हैं। सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा जींद में नई पार्टी के गठन को लेकर पूर्व सीएम ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि पार्टी बनाने का सबको अधिकार है और विधानसभा के चुनाव आते आते उनका भी अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा दहाई का अंक नही छू पाएगी और इनेलो का खाता भी नहीं खुलेगा। पांचों निगम चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार विजयी होगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/पंकज