By HindusthanSamachar | Publish Date: Dec 8 2018 8:44PMजबलपुर, 08 दिसम्बर (हि.स.)। शहर की ओर बर्फीली हवाओं का रुख होते ही ठंड में इजाफा हो गया है। अभी तक हवाओं की दिशा उत्तरी रही इसलिए ठंड अपना असर नहीं दिखा पा रही थी, लेकिन शनिवार को पश्चिम की ओर से आने वाली हवाएं ठंडक लेकर आईं। इसी कारण दिन में हल्की और शाम को तेज ठंड महसूस हो रही थी। भले ही रात का पारा अभी तक 10 के नीचे नहीं पहुंचा है, लेकिन रात में अलाव की जरूरत महसूस होने लगी है। वहीं दिन में भी धूप गुनगुनी लग रही है और लोग अपने काम-धार छोड़कर धूप सेंकते नजर आ रहे हैं।
उधर देर रात से लेकर सुबह तक गिरने वाली ओस और कोहरा भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन में ठंड के और बढ़ने की संभावना व्यक्त की है।
हिन्दुस्थान समाचार /ददन