By HindusthanSamachar | Publish Date: Dec 8 2018 8:16PMरायबरेली, 08 दिसम्बर (हि.स.)। रेलवे बोर्ड के सदस्यों के द्वारा रेलकोच कारखाने के निरीक्षण को देखते हुए किसी वीवीआईपी के आने की संभावनाएं तेज हो गयी हैं।
अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेलकोच कारखाने पहुंच सकते हैं। जहां से वे फतेहपुर मे बन रहे रेल पार्क का उद्घाटन भी कर सकते हैं। साथ ही कोच कारखाने में निर्मित हमसफर रैक को भी हरी झंडी दिखायेंगे। रेलकोच कारखाने में चल रही तैयारियों को देखते हुए कयास लगाये जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15-16 दिसम्बर को रेलकोच कारखाने में पहुंचकर लोकार्पण व उद्घाटन के कार्यक्रमों को सम्पन्न करेंगे।
गौरतलब है कि इसी सप्ताह रेलवे बोर्ड सदस्य बीके अग्रवाल का भी दौरा रेलकोच कारखाने में हुआ था। दो दिन के बाद ही मेम्बर राजेश अग्रवाल ने भी रेलकोच पहुंचकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/पवन