By HindusthanSamachar | Publish Date: Dec 8 2018 8:09PM
प्रयागराज, 08 दिसम्बर (हि.स.)। प्रयागराज में शनिवार को चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के कार्यक्रम में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक शुरू कर दी है।
समीक्षा बैठक में नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, नागिरक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, महापौर अभिलाषा गुप्ता, मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल, एडीजी पुलिस, आईजी रेंज सहित सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों का प्रेजेंटेशनमुख्यमंत्री के सामने कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री और विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के कुम्भ मेले में होने वाले संभावित आगमन और डेडलाइन दिए जाने के बाद भी लगातार विकास के कार्याें के पिछड़ने के चलते इस समीक्षा बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम लगभग 6.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर समीक्षा बैठक शुरू कर दी, जो रात्रि लगभग आठ बजे तक चलेगी। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री केपी ग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। तत्पश्चात् रात्रि में कुम्भ मेला कार्याें का निरीक्षण कर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। मुख्यमंत्री नौ दिसम्बर की सुबह 8.30 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त/पवन/संजय