By HindusthanSamachar | Publish Date: Dec 8 2018 7:58PMजोधपुर, , 08 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने भले ही गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता पहुंचाने के मकसद से मातृ वंदन योजना की शुरुआत की हो लेकिन पिछले दिनों विभाग के सामने इस बात का खुलासा हुआ कि इस योजना के तहत फर्जी महिलाओं को भी सहायता पहुंच रही है। इसके बाद विभाग ने इसकी जांच करने के बाद ही भुगतान के निर्देश दिए थे।
अब सभी जिलों में गलत भुगतान पर निगरानी रखी जा रही है। जिलाधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच शुरु कर दी है। यदि कोई महिला गर्भवती है और वह मातृ वंदन योजना के तहत लाभार्थी है तो उसके दस्तावेज जांचने के बाद उसे योजना के तहत किश्तों का भुगतान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दस्तावेजों के अभाव में गलत भुगतान होने की शिकायतें विभाग के सामने आई थी। विभाग ने शिकायते मिलने के बाद गर्भवती महिला का आधार नंबर और बैंक अकाउंट लेना अनिवार्य कर दिया गया है। ताकि सही महिला को इस योजना के तहत किश्तों का भुगतान हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप