By HindusthanSamachar | Publish Date: Oct 13 2018 9:57PMजयपुर,13 अक्टूबर (हि.स.) । करणी विहार थाना इलाके में शनिवार को एक महिला ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार मोर्चरी में रखवाया। वहीं पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस के अनुसार जगदम्बा नगर निवासर ऐश्वर्या मेहरा (22) पत्नी ओमप्रकाश मेहरा ने सुबह 11 बजे साड़ी से फांसी का फंदा बनाया और पंखे से लटक गई।
वारदात के दौरान मृतका का पति घर नहीं था। कुछ देर बाद पति घर लौटा तो मृतका को फंदे से लटका देख उसके होश उड़ गए । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतका ने 2014 में ओमप्रकाश से लवमैरिज थी। इस संबंध में मृतका के भाई ने ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/भागीरथ/संदीप