By HindusthanSamachar | Publish Date: Oct 13 2018 9:05PM
जालोर, 13 अक्टूबर (हिस)। शहर के राव कॉलोनी में रहने वाले पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल की गाड़ी चोरी के आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उम्मीद है कि उनसे पूछताछ में और भी बड़ी घटनाओं का खुलासा हो सकता है। पुलिस ने इसके लिए एसपी विकास शर्मा के निर्देशानुसार टीम गठित कर राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा समेत कई प्रदेशों में चोरों की तलाश की। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने गाड़ी चोरी के आरोप में तवाव इलाके में रहने वाले गोरधन सिंह उर्फ पिन्टू सिंह और गोडिजी निवासी चन्द्र मोहन को गिरफ्तार किया, जिनके पास से पूर्व विधायक की कार जब्त की गई है। गौरतलब है कि अगस्त में शहर के राव कॉलोनी में रहने वाले पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल की गाड़ी को किसी ने चोरी कर लिया था। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता लगा कि उस चोरी के समय बदमाशों ने घर में से गाड़ी की चाबी चुरा कर कार उड़ाई थी। उसके कुछ दिन बाद ही विधायक के घर के बाहर खड़ी दूसरी गाड़ी को भी बदमाश चुरा ले गए।
इस घटना के बाद मेघवाल ने मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने चोरी के आरोप में पूर्व में कमलेश, लक्ष्मण और देवीनाथ को गिरफ्तार किया था। इस मामले में जालोर का रामदेव कॉलोनी निवासी मसराराम मेघवाल अभी फरार है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर