By HindusthanSamachar | Publish Date: Oct 13 2018 9:06PM
पाली, 13 अक्टूबर (हिस)। टिकट बंटवारे से पहले भाजपा 14 से 17 अक्टूबर तक राणकपुर में अहम मंथन करेगी। बताया जाता है कि इसके लिए वसुंधरा राजे खुद यहां मौजूद रहेगी। इस दौरान पाली जिले के भाजपा नेता टिकट के लिए दावेदारी ठोकेंगे। हालांकि, बाहरी तौर पर इसे चुनावी बैठक का नाम दिया गया है, लेकिन हकीकत में यहां तीन दिनों तक हर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा से टिकट दावेदार अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। साथ ही वसुंधरा सहित प्रदेश के प्रतिनिधि पाली की 6 विधानसभा के लिए टिकट के दावेदारों से मुलाकात करने वाले हैं। वसुंधरा राजे के पाली आने की सूचना के बाद से भाजपा के सभी कार्यकर्ता पूरी तरह तैयारियों में जुट गए हैं। भाजपा के जिलाध्यक्ष करणसिंह नेतरा ने बताया कि पाली विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राष्ट्रीय संगठन के साथ तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को जिले के राणकपुर आ रही है। मुख्यमंत्री तीन दिवसीय यात्रा के दौरान राणकपुर की एक होटल में बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर संभाग के भाजपा संगठन के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ लोगों से विधानसभा चुनाव को लेकर जिलेवार मुलाकात करेगी। मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री व राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदनलाल सैनी, संगठन प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह संगठन प्रभारी वी सतीश भी राणकपुर पहुंच रहे हैं, जो अलग अलग वर्गों में आए लोगों से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण को लेकर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर जिला संगठन की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर