By HindusthanSamachar | Publish Date: Oct 13 2018 9:01PMजयपुर,13 अक्टूबर (हि.स.) । सोडाला थाना इलाके में शनिवार शाम को 32 लाख की राशि के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार को किया है।
पुलिस ने बताया कि मुस्तकीन कुरैशी 32 लाख रुपये से भरा बैग कार से सोडाला से आमेर हटवाड़ा ले जा रहा था। नाकाबंदी को देख वह कार भगाने लगा। पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए कार की तलाशी ली तो पुलिस को भारी मात्रा में नकदी मिली। कुरैशी जब रुपये के बारे में संतोषप्रद जवाब नही दे पाया तो पुलिस ने संदिग्ध मानकर कुरैशी को गिरफ्तार किया और आयकर विभाग को दी सूचना। आयकर विभाग की टीम कार्यवाही कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/भागीरथ/संदीप