By HindusthanSamachar | Publish Date: Oct 13 2018 8:54PM
छपरा, 13 अक्टूबर (हि.स.)। छपरा सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में दी जाने वाली चिकित्सा सेवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर साउथ अफ्रीका के धामा से आये विशेषज्ञ चिकित्सक डा पैट्रिक ने चिकित्सा पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये । उन्होंने कहा कि प्रसव कक्ष में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए । अस्पताल परिसर में प्रसव पीङित महिला के दाखिल होने के साथ चिकित्साकर्मियों को सक्रिय हो जाना चाहिए और आवश्यक उपचार शुरू कर देना चाहिए। इस मौके पर राज्य स्वास्थ्य समिति की डा सरिता ने कहा कि प्रसव पीङित महिला को अस्पताल लाने व प्रसव के उपरांत जच्चा बच्चा को सुरक्षित घर वापसी के लिए एंबुलेंस का प्रयोग जरूरी है । केयर इंडिया डा राहुल शास्त्री ने कहा कि सेवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है और प्रसव कक्ष की सफाई से लेकर उपकरणों की सफाई, संक्रमण निरोधी उपाय करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी । अमेरिकी संस्था आइएचआइ की डा आभा कुमारी ने कहा कि राज्य के अन्य अस्पतालों की तुलना में यहां की व्यवस्था काफी सुदृढ़ है लेकिन इसमें और अधिक सुधार करने की जरूरत है । इस मौके पर उपाधीक्षक डा शंभूनाथ सिंह, महिला विभाग की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा नीला सिंह, केयर इंडिया के डा प्रणव कमल, डा शैलेंद्र कुमार, डा विभासिनी प्रसाद, सिंह, अमितेश कुमार, मनीता यादव आदि ने भाग लिया ।
हिंदुस्थान समाचार / गुड्डू/ अरुण