By HindusthanSamachar | Publish Date: Jul 14 2018 1:47PMजयपुर, 14 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 13,142 पदों के लिए जयपुर सहित प्रदेश भर में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच भर्ती परीक्षा शुरू हुई। 10 से 12 बजे तक हुए प्रथम चरण का पेपर शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया। दूसरे चरण का पेपर 3 से 5 बजे तक होगा।
दो दिन चलने वाली इस परीक्षा में शनिवार और रविवार को पूरे प्रदेश में 15 लाख लोग शामिल होंगे। प्रदेशभर में 664 सेंटर्स और जयपुर में 199 सेंटर्स पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थियों को कड़ी जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद रहा। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी रेंज आईजी व एसपी को निर्देश दिए थे। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले अभ्यर्थियों की एंट्री बंद कर दी गई। परीक्षा में नकल रोकने के लिए जयपुर समेत पांच जिलों में आरएसी जवानों को तैनात किया जा रहा है। जयपुर में 5.50 लाख अभ्यर्थी विभिन्न जिलों से परीक्षा दे रहे हैं। पुलिस मुख्यालय ने नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/सुप्रभा/पवन