By HindusthanSamachar | Publish Date: Jul 14 2018 12:14PMछिन्दवाड़ा 14 जुलाई (हि.स.)। छिन्दवाड़ा- नागपुर नेशनल हाइवे पर सिल्लेवाली घाटी में एक ट्रक में भीषण आग लगी है। ट्रक पूरे तरीके से जलकर राख में तबदील हो गया है। आग लगने से कई घंटों तक घाटी में जाम लगा रहा। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया।
उमरानाला चौकी प्रभारी श्री चंद्रवंशी ने बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले के बाध सियावत क्षेत्र का ट्रक क्रमांक एच आर 74 ए 9989 का शनिवार सुबह छिन्दवाड़ा-नागपुर नेशनल हाइवे पर सिल्लेवानी घाटी में अनियंत्रित होकर एक टायर सड़क से नीचे उतर गया था। अनियंत्रित हुए ट्रक में स्पार्किंग होने से आग लगी है। ट्रक राजस्थान के अलवर नेशनल रोड ट्रांसपोर्ट का है। ड्राइवर आलम खान ने बताया कि ट्रक में सरसो तेल भरा हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/राधा रमण