By HindusthanSamachar | Publish Date: Jul 14 2018 12:06AM
छपरा, 13 जुलाई (हि.सं.)।
पुलिस की हिरासत से बालू माफिया को भगाने के मामले में नगर थाना में एक मुखिया तथा एक पैक्स अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज की गयी । नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राकेश रंजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें आरोप है कि बालू माफिया भानू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया और नगर थाना पर लाकर पूछ ताछ कर रही थी । इसी दौरान सदर प्रखंड के लोदीपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पारस राय तथा मकेर प्रखंड के मुखिया मिथिलेश कुमार राय थाना पहुंचे । दोनों लोग भानू सिंह से पूछ ताछ के दौरान अलग हटाकर बात करने लगे । बातचीत के दौरान दोनो व्यक्ति उसे लेकर भाग गये । मुखिया व पैक्स अध्यक्ष ने जिसे भगाया, बालू माफिया है और भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के नान सागर गांव निवासी शिवजी सिंह के पुत्र भानू सिंह है । इस मामले में तीनों को पुलिस ने नामजद किया है और तीनों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है । नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजीव नयन कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और फरार तीनों लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / गुडडू राय